Advertisement
19 May 2016

कोहली अगर अपनी दिल्‍ली पर रहम करेंगे तो हो जाएंगे बाहर

google

अपने प्रचंड फार्म से गेंदबाजाे पर कहर बन कर टूट रहे विराट कोहली दिल्‍ली के रहने वाले हैं। लेकिन वह इस मैच में दिल्‍ली को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। वजह यह है कि आईपीएल में वह बेंगलुरु से खेलते हैं। दिल्‍ली को भले ही वो अपना मानते हों लेकिन रायपुर के मैच में वह जरुर दिल्‍ली के साथ दुश्‍मन सा बर्ताव करेंगे। अगर वह अपनी दिल्‍ली पर रहम करेंगे तो आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। कोहली को जीत बहुत पसंद है। इसलिए निश्चित तौर पर वह किसी भी गेंदबाजो को किसी तरह का मौका नहीं देना चाहेंगे। इस बार आईपीएल में चार शतक लगा चुके कोहली के फार्म का अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने अभी तक 13 मैचों में 865 रन कूट दिए हैं। आरसीबी अगर प्‍ले ऑफ में पहुंच गई तो कोहली एक हजार रनो का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं। अगर कोहली ऐसा करते हैं तो यह एक बड़ा रिकार्ड होगा। जनवरी 2016 से अपनी आकर्षक बैटिंग से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले कोहली अब क्रिकेट जगत के लीजेंड बनते जा रहे हैं। उम्‍मीद है रायपुर को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। दिल्‍ली और कोहली के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईपीएल, प्‍ले ऑफ की रेस, अारसीबी, दिल्‍ली, delhi daredevils, rcb, kohli, play off, raipur
OUTLOOK 19 May, 2016
Advertisement