Advertisement
02 July 2020

पीटर फुल्टन ने दिया न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा, बनेंगे कैंटरबरी पुरुष टीम के कोच

File Photo

पीटर फुल्टन ने कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए थे। वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की।  

2019 वर्ल्ड कप के बाद बने थे कीवी टीम के बल्लेबाजी कोच    

पीटर फुल्टन को 2019 वर्ल्ड कप के बाद कीवी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। फुल्टन ने अपने करियर में कुल 23 टेस्ट, 49 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेले। 2004 से लेकर 2014 तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।

Advertisement

कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था

पीटर फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, ''राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था और मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया।''

परिवार के साथ घर पर अधिक समय बिताने का मिला मौका

पीटर फुल्टन ने आगे कहा है, "अपने युवा परिवार के साथ घर पर अधिक समय बिताने का मौका और मेरे गृह प्रांत के कोच भी नौकरी के लिए आवेदन करने के कारकों को प्रेरित कर रहे थे।" एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नई नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ''पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया।''

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Peter Fulton, resigned as New Zealand's batting coach, become Canterbury men's team coach
OUTLOOK 02 July, 2020
Advertisement