क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ हुआ, बीच मैच में उतारनी पड़ी AIR ऐंबुलेंस
क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए आपने देखे होंगे। वो मैदान से बाहर जाकर अपना उपचार कराते हैं। लेकिन इस बीच मैच चलता रहता है, मैच रुकता नहीं है। लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिेकेट के एक मैच में ऐसी घटना घटी कि खेल लगभग 35 मिनट तक थमा रहा। मैच के बीच एयर ऐंबुलेंस तक को मैदान पर आना पड़ा।
दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर काउंटी क्रिकेट का मैच खेला जा रहा था। ये मैच लेंकशायर एसेक्स के बीच चल रहा है। मैच के तीसरे दिन 64वां ओवर चल रहा था। तभी मैच को अचानक रोक दिया गया और मैदान पर एयर ऐंबुलेंस को उतारा गया।
यह कवायद किसी खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि मैदान पर मौजूद एक पुरुष दर्शक की बीमारी के कारण किया गया था।
Play halted due to a medical emergency, with one of the spectators taken ill. The air ambulance has landed on the outfield. Let’s hope they going to be okay. pic.twitter.com/cURm0mqSca
— Lancashire Cricket (@LancsCCC) June 11, 2018
दर्शक पवेलियन में अचेत होकर गिर गया था और उसकी सहायता के लिए 3 एयर ऐंबुलेंस मैदान पर उतारे गए थे। ये मेडिकल इमरजेंसी का मामला था। बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए एयर ऐंबुलेंस को मैदान में उतरा गया था। इस बीमार व्यक्ति की तबीयत को लेकर कोई अपडेट तो नहीं दिया गया। लेकिन बीमार को अस्पताल ले जाने के बाद ही मैच शुरू किया गया।