Advertisement
09 January 2018

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रोहित को रहाणे पर तरजीह दी: कोहली

File Photo.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ हमने मौजूदा फार्म के आधार पर फैसला लिया । रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाये हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी उसने रन बनाये ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था ।’’ रहाणे चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे । उन्होंने चेतेश्वर पुजारा ( 280 ) और कोहली ( 272 ) के बाद सर्वाधिक 209 रन बनाये ।

Advertisement

भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rohit sharma, ajinkya rahane, virat kohli, capetown, india vs south africa
OUTLOOK 09 January, 2018
Advertisement