Advertisement
03 November 2016

द्रविड़ सर ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया : हार्दिक पंड्या

फाइल फोटो। पीटीआई

हार्दिक ने आज पीटीआई से कहा, मेरे लिये, भारत ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया के मेरे दौरे के बाद सारी चीजें बदल गयीं। इस दौरे ने बतौर क्रिकेटर मुझे काफी बदल दिया। मैं राहुल द्रविड़ के योगदान के लिये उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं समझता हूं कि खेल के बारे में मानसिक पहलू हैं जिन पर काम किये जाने की जरूरत है। उन्होंने (द्रविड़) ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने उन डेढ़ महीनों में राहुल सर की अगुवाई में जो कुछ सीखा, उससे कहीं ज्यादा मैंने कहीं और से सीख ली। वह मुझे बताते थे कि मुझे किन चीजों की कोशिश करनी चाहिए। मैं मानसिक रूप से मजबूत था लेकिन उनसे बात करने के बाद मैं सीख गया कि मैं इससे भी बेहतर हो सकता हूं। अगर आज मेरी गेंदबाजी की बात हो रही हे तो यह राहुल सर और भारत ए के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे की वजह से ही है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल द्रविड़, हार्दिक पंड्या
OUTLOOK 03 November, 2016
Advertisement