02 April 2015
शुक्रवार को होगी रैना की शादी
आउटलुक
खबरों के अनुसार 28 वर्षीय रैना यहां एक बड़े होटल में अपनी मंगेतर प्रियंका चौधरी से शादी कर रहे हैं। पिछले हफ्ते विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त के बाद रैना भारतीय टीम के अपने साथियों के साथ स्वदेश लौट चुके हैं।
रैना का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध है जिसे उनकी शादी के महज छह दिन बाद नौ अप्रैल को आइपीएल में अपने अभियान की शुरूआत करनी है।
पता चला है कि प्रियंका और रैना के बीच की दोस्ती स्कूली दिनों की है। प्रियंका फिलहाल नीदरलैंड में काम कर रही हैं। राजनीतिक और मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों के अलावा साथी क्रिकेटरों के इस विवाह में शिरकत करने की उम्मीद है।