Advertisement
14 March 2017

रांची बनेगा भारत का 26वां टेस्ट स्थल, खलेगी धोनी की कमी

गूगल

रांची दो दिन के अंदर बार्डर-गावस्कर ट्राफी के लिये भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के जरिये टेस्ट पदार्पण करने जा रहा है, लेकिन शहर का सबसे लोकप्रिय बेटा दिल्ली में घरेलू वनडे में अपनी टीम की अगुवाई करने में व्यस्त होगा।

वर्ष 2014 के अंत में धोनी ने छोटे प्रारूप में अपना करियर बढ़ाने के लिये टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था और इस समय वह दिल्ली में है और कल विजय हजारे टाफी के क्वार्टरफाइनल में विदर्भ के खिलाफ खेलेंगे।

रांची टेस्ट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और निश्चित रूप से धोनी की कमी खलेगी जिसका अंदाजा टिकट काउंटर के खाली होने से लगाया जा सकता है।

Advertisement

धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने पीटीआई से कहा, यह सब धोनी की वजह से ही है कि हम यहां पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहे हैं। उसकी प्रसिद्धि ने शहर को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया है। लेकिन इस समय हम चाहते हैं कि वह नयी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करे। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि रांची टीम इंडिया के लिये भाग्यशाली साबित हो।

संघ ने स्कूलों और संस्थानों को मुफ्त पास वितरित किये हैं, जिसमें श्यामली स्थित धोनी का स्कूल जवाहर विद्या मंदिर भी शामिल है और इसके सचिव ने कहा कि प्रत्येक दिन 10,000 छात्र स्टेडियम में मौजूद होंगे।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने 40,000 क्षमता के स्टेडियम के बारे में कहा, धोनी यहां से एकमात्र आइकन हैं। निश्चित रूप से इस ऐतिहासिक मौके पर दर्शकों को उसकी कमी खलेगी। लेकिन हम स्टैंड भरने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें 30,000 लोगों के प्रत्येक दिन आने की उम्मीद है।

संघ 18 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे की पूर्व संध्या में स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तरह तो नहीं लेकिन इस मौके पर धोनी को सम्मानित करना चाहता था पर विजय हजारे ट्राफी में झारखंड के अच्छे प्रदर्शन से ऐसा नहीं हो सका।

उन्होंने कहा, हमारी टीम घरेलू वनडे टूर्नामेंट के अहम चरण में हैं और हम चाहते हैं कि धोनी विजय हजारे ट्राफी के साथ लौटें।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mahendra Singh Dhoni, Ranchi, India's 26th Test centre
OUTLOOK 14 March, 2017
Advertisement