Advertisement
01 September 2017

काउंटी क्रिकेट के डेब्यू मैच में रविचंद्रन अश्विन ने झटके 8 विकेट

एक तरफ जहां टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया का एक ऑलराउंडर टीम से बाहर रहने के बावजूद मैदान पर विपक्षियों के छक्के छुड़ा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन की जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है।

अश्विन ने काउंटी क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में ही आठ विकेट झटक लिए हैं। वॉस्टरशायर की ओर से डेब्यू करने वाले अश्विन ने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में 68 रन देकर पांच विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत वॉस्टरशायर ने डिविजन टू लीग के मैच में ग्लूस्टरशायर को 189 रनों से हरा दिया। पहली पारी के आधार पर वॉस्टरशायर ने ग्लूस्टरशायर को 401 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम 211 रन ही बना सकी।

 डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रुम की तरफ लौटने के दौरान अश्विन का दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। यह पहला मौक़ा है जब 30 साल के अश्विन किसी इंग्लिश काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं। भारत के एक और खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी टीम नॉटिंघमशयर के लिए खेल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृखंला में आराम दिए जाने के बाद अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में खेलना का फैसला किया था।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ravichandran Ashwin, takes 8 wicket, county debut, Worcestershire, Gloucestershire
OUTLOOK 01 September, 2017
Advertisement