Advertisement
04 October 2019

रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे, बने ऐसा करने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने शनादार गेंदबाजी करते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज हैं।

रंगना हेराथ को पछाड़ा

टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले वे सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज भी बने। उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ को पछाड़ा, जिन्होने यह कारनामा अपने 47वें टेस्ट मैच में किया था। जडेजा ने अपने 44वें टेस्ट मैच में ही यह उपलब्धि हासिल की, जो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं।

Advertisement

मैच शुरू होने से पहले उनके नाम 198 विकेट दर्ज थे

रवींद्र जडेजा ने ये कारनामा अपने 44वें टेस्ट मैच में किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उनके नाम 198 विकेट दर्ज थे। मैच के दूसरे दिन आखिरी सेशन में जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेन पीट को आउट कर 199 विकेट के आंकडे पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को आखिरी सत्र में उन्होने एल्गर को पुजारा के हाथों मिडविकेट पर कैच कराकर अपना 200वां टेस्ट विकेट झटक लिया। 

बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने सबसे तेज, 37 टेस्ट में 200 विकेट चटकाए हैं। रवींद्र जडेजा ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर किया था। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने नौ बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट चटकाए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ravindra Jadeja, 200 wickets, Test cricket, fastest, left-arm bowler
OUTLOOK 04 October, 2019
Advertisement