Advertisement
18 February 2020

चोट से उबर कर वापसी कर रहे ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को दी खुली चुनौती

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोट से उबर चुके हैं और फिर से क्रिकेट के मैदान में अपना दम दिखाने को बेताब हैं। बोल्ट भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से वापसी करेंगे और उससे पहले ही उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को खुली चुनौती भी दे डाली है।

पिछली साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

30 वर्षीय बोल्ट ने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेला था। बोल्ट ने कहा कि मैं निजी तौर पर इसीलिए खेलता हूं ताकि विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आउट कर पाऊं और खुद को आजमा सकूं। इसलिए अब मैं ऐसा करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। 

Advertisement

बोल्ट ने विराट की तारीफ भी की

हालांकि बोल्ट ने विराट की तारीफ करते हुए उन्हें असाधारण और महान खिलाड़ी भी बताया। बोल्ट ने वेलिंग्टन की विकेट की तारीफ करते हुए अपने लिए अच्छा बताया और कहा कि तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली इस पिच पर उन्हें खेलने में मजा आता है और वे इसकी तैयारी में लगे हुए हैं।

बोल्ट ने लिए 65 टेस्ट में 256 विकेट

वहीं विराट कोहली की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर काबिज विराट का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड में शानदार रहा है और उन्हें टेस्ट मैच में रन बनाना पसंद है। उन्होंने अपने पिछले दौरे पर 11 पारियों में 68 की औसत से 612 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े थे। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टेस्ट में 256 विकेट लिए हैं।

बेसिन रिजर्व ट्रैक की प्रशंसा की

न्यूजीलैंड को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था और उनके लिए भारत भी कठिन चुनौती पेश करेगा। बोल्ट ने कहा कि वे मजबूत टीम हैं और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर हैं। वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसे खेल खेलना है। ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिए मुश्किल समय था। लेकिन यह देख कर अच्छा लग रहा है कि हम वापसी कर रहे है। आमतौर पर बेसिन रिजर्व ट्रैक अच्छा होता है और मैच आखिर (पांच दिन) तक चलता है। मुझे यहां खेलना पसंद है। मैं मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं।

पिछले छह सप्ताह को पीछे छोड़ चुका हूं

ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत से 0-5 से हारना निराशाजनक था, लेकिन टीम ने वनडे में वापसी की और 3-0 से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जो हुआ सो हुआ। मैं पिछले छह सप्ताह को पीछे छोड़ चुका हूं और वह करने की कोशिश कर रहा हूं जिस पर मेरा नियंत्रण है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trent Bolt, Virat Kohli, challenges, First test.
OUTLOOK 18 February, 2020
Advertisement