Advertisement
05 February 2017

रोहित शर्मा की नजर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज पर

google

वनडे में दो दोहरे शतक बनाने वाले रोहित ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में वापसी की कोशिश कर रहा हूं। मेरी निगाहें इस सीरीज पर लगी हैं। मैं इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हूं और हर कोई मेरी मदद का प्रयास कर रहा है।’ यह खिलाड़ी अंतिम बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेला था।

इस 29 वर्षीय मुंबई के खिलाड़ी ने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अच्छा करने को तैयार हैं। वह लोकेश राहुल के साथ एडिडास के ब्रांड दूत के तौर पर यहां आये हुए थे। 24 वर्षीय राहुल ने कहा कि टीम ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले आत्मविश्वास से भरी होगी, जिसने हाल के समय में काफी सफलता हासिल की है। 

राहुल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हमारा जज्बा अलग नहीं होगा और यह इंग्लैंड के खिलाफ जैसा ही होगा। हम सभी प्रारूपों में अच्छा कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी हम यही जारी रखेंगे।’ भाषा

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोहित शर्मा, इंग्‍लैंड, भारत, क्रिकेट, विराट कोहली, rohit Sharma, England, india, cricket, virat kohli
OUTLOOK 05 February, 2017
Advertisement