केएल राहुल के लिए रोहित शर्मा का सबसे बड़ा त्याग, एडिलेड टेस्ट से पहले हुआ ये खुलासा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह शुक्रवार से एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जिससे केएल राहुल पारी का आगाज करते रहेंगे।
बता दें कि राहुल ने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेली थी और उन्होंने और शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की थी, जिसे भारत ने 295 रन से जीता था।
रोहित ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, "केएल पारी की शुरुआत करेगा और मैं मध्यक्रम में खेलूंगा। मेरे लिए यह आसान नहीं है लेकिन टीम के लिए यह सर्वश्रेष्ठ है।"
रोहित अपने बेटे के जन्म के कारण थोड़े समय के पितृत्व अवकाश के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल की अच्छी फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ था, जिसमें एक बड़े तबके का मानना था कि रोहित शर्मा को राहुल के लिए ओपनिंग स्पॉट छोड़ देना चाहिए।