सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, घर पर खुद को किया क्वॉरंटाइन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सचिन ने खुद को घर में क्वॉरंटाइन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन ने ट्वीट किया कि उन्होंने एहतियायन के तौर पर खुद को होम क्वॉरंटाइन कर लिया है। वह महामारी के दौरान सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टरों की सलाह लेकर उनका पालन कर रहे हैं। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार को कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें, भारत में लगातार कोरोना के मामले धड़ल्ले से बढ़ते जा रहे हैं। कई हस्तियां जैसे आमिर खान , कार्तिक आर्यन, रणवीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजल लीला भंसाली, सतीश कौशिक इसकी चपेट में आ चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,258 नये मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 58,886 नये मामले दर्ज किये गये। गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को यह संख्या 40,715, सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और गत शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।