Advertisement
02 April 2019

आईपीएल में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने सैम कुरेन

बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदर प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली। जिसके चलते सोमवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 14 रनों से जीत मिली। सैम द्वारा ली गई हैट्रिक इस आइपीएल की पहली हैट्रिक है। इससे पहले आइपीएल में अब तक कुल 18 हैट्रिक्स लिए जा चुके हैं। सैम कुरेन ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। कुरेन ने यह उपलब्धि 20 साल और 302 दिन में हासिल की, इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज था जिन्होंने 22 साल, 6 दिन में यह कारनामा किया था। सैम कुरेन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

8 रनों पर 7 विकेट गंवा दिये

पंजाब से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाने थे। तब उनके हाथ में सात विकेट थे, लेकिन 17 गेंद के अंदर ही टीम के सात बल्लेबाज आउट हो  गए। 17.3 ओवर तक दिल्ली कैपिटल्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 144 रन था। क्रीज पर ऋषभ पंत 39 और कॉलिन इनग्राम 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। लेकिन इसके बाद अपने कुल 152 के स्कोर तक पहुंचने में दिल्ली मे महज 8 रनों पर 7 विकेट गंवा दिये थे। यह आईपीएल के इतिहास में आखिरी सात विकेटों के गिरने का सबसे खराब रिकॉर्ड भी बन गया है। इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली के खिलाफ डरबन में साल 2009 में 12 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। 

Advertisement

7.20 करोड़ में बिके थे सैम

नॉर्थम्प्टन के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब ने इस साल सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में 7.20 करोड़ रुपये की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। मंगलवार को जब इन-फॉर्म क्रिस गेल को पीठ की चोट के कारण बाहर कर दिया गया था तो सैम को उनकी जगह टीम में खिलाया गया। सैम ने गेल की जगह भी अच्छी तरह से भरी, सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होने शानदार 10 गेंदो पर 20 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस छोटी मगर दमदार पारी में तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। साथ ही एक ऐतहासिक हैट्रिक भी अपने नाम की। जीत के बाद सैम ने कहा कि मुझे वास्तव में हैट्रिक के बारे में नहीं पता था। जब हमने गेम जीता, तो उनमें से एक खिलाड़ी मेरे पास आया और कहा कि आपको हैट्रिक मिल गई है, तब तक मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैंने हैट्रिक ली है।

यह हैं हैट्रिक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

भारतीय टीम के पूर्व पेसर लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई की और से आइपीएल की पहली हैट्रिक ली थी। आइपीएल के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम पर दर्ज है। दांए हाथ के इस लेग स्पिनर ने पहली बार साल 2008 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हैदरबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके अलावा 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए हैट्रिक ली। अमित मिश्रा ने तीनों हैट्रिक अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए ली। आइपीएल में मखाया एंटिनी पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने ने हैट्रिक ली। साल 2008 में एंटिनी ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। जहां सैम सबसे युवा खिलाड़ी है जिन्होने हैट्रिक ली है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्पिनर प्रवीण तांबे ने 41साल की उम्र में कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sam curran, youngest, player, hat-trick, IPL
OUTLOOK 02 April, 2019
Advertisement