Advertisement
25 October 2016

सकलैन को इंग्लैंड ने स्पिन सलाहकार नियुक्त किया

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नौ नवंबर से शुरू होगी। उन्होंने कहा, मुझे इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में होने वाली सीरीज की तैयारी में मदद करने का काम सौंपा गया है, जहां सामान्य तौर पर पिचें स्पिनरों के लिये मददगार होती हैं। सकलैन ने कहा, मैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिप्स भी दूंगा कि भारतीय स्पिनरों का घरेलू पिचों पर कैसे सामना किया जाये। यह चुनौतीपूर्ण होगा।

इस आफ स्पिनर ने 1999 में पाकिस्तानी टीम के साथ भारत का दौरा किया था और उन्होंने टेस्ट मैचों में गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके विकेट चटकाने से उनकी टीम ने चेन्नई और कोलकाता में जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी सलाह भारत में इंग्लैंड के खिलाडि़यों के लिये मददगार साबित होगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ECB, Saqlain Mushtaq, spin consultant, ईसीबी, सकैलन मुश्ताक, स्पिन सलाहकार
OUTLOOK 25 October, 2016
Advertisement