Advertisement
07 July 2017

बिना शर्त माफी मांगे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्षः सुप्रीम कोर्ट

google

मालूम हो कि दिसंबर में सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया था और तब ठाकुर को बीसीसीआई का पद छोड़ना पड़ा था। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई एक कमेटी बीसीसीआई का कामकाज देख रही है। ठाकुर के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई इसी साल दो जनवरी को शुरू की गई थी।

जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके. खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूढ़ ने शुक्रवार को कहा कि ठाकुर द्वारा पहले दिए गए माफीनामे को नहीं माना जाएगा। उन्हें एक पेज का शॉर्ट एफिडेविट देकर माफी मांगनी होगी। कोर्ट ने
इशारा किया है कि अगर ठाकुर नए एफिडेविट के जरिए माफी मांग लेते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना का केस बंद किया जा सकता है। बता दें कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा के सांसद भी हैं। ठाकुर के वकील पी एस. पटवालिया ने कहा कि उनका  क्लाइंट बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन केस से ये साबित हो जाता है कि उन्होंने गलती नहीं की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। ठाकुर से इस सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा गया है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, ex-BCCI, Anurag Thakur, माफी, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 07 July, 2017
Advertisement