Advertisement
24 July 2017

श्रीनिवासन और शाह आम सभा में नहीं हो सकते शामिलः सुप्रीम कोर्ट

google

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट बेंच की सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा ने की। बेंच में जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ भी शामिल थे। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि इस आम सभा में केवल स्टेट ‌क्रिकेट एसोस‌िएशन के पदाधिकारी ही भाग लेंगे। श्रीनिवासन और शाह इससे पहले सात मई और 26 जून को बोर्ड की मीटिंग में शामिल हुए थे। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस बारे में दोनों को नोटिस जारी किया था।

प्रशासकों की समिति ने शीर्षस्थ अदालत को अपनी चौथी रिपोर्ट में कहा है कि श्रीनिवासन और शाह ने 26 जून की बैठक में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर बीसीसीआई सदस्यों के बीच सहमत‌ि बनाने में रूकावट डाली थी। लोढ़ा समिति के सुधारों को लागू करने से यह रोकना चाहते थे क्योंकि इनका निहित स्वार्थ है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक, 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति बोर्ड की किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हो सकता और दोनों की उम्र 70 साल से ज्यादा हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, bars, Srinivasan, Niranjan Shah from, BCCI, SGM, श्रीनिवासन, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 24 July, 2017
Advertisement