Advertisement
21 May 2019

जानिए कैसे जुनैद खान ने टीम से बाहर होने पर जताया विरोध

सत्य कड़वा होता है! यह बात पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने सोमवार को क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल न किये जाने के बाद अपने मुंह को काले टेप से बंद करके कहने की कोशिश की। पाकिस्तान द्वारा इंग्लैंड और वेल्स में मेगा इवेंट के लिए अपने अंतिम 15-सदस्यीय टीम की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद, 29 वर्षीय गेंदबाज ने एक ट्विटर पोस्ट साझा किया जिसमें एक फोटो के साथ-साथ ''मैं कुछ नहीं कहना चाहता, सच कड़वा होता है'' लिखा था। हालांकि बाद में जुनैद ने पोस्ट डिलीट कर दिया।

दरअसल, विश्व कप शुरू होने में सिर्फ गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन पाकिस्तानी टीम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इंग्लैंड से 5 मैचों की सीरीज 4-0 से हारने के बाद टीम की आलोचना हुई तो आनन-फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तीन बदलाव कर दिए।

आमिर और वहाब टीम में शामिल

Advertisement

बोर्ड ने टीम में बदलाव करते हुए बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया। दोनों गेंदबाजों को पिछले महीने घोषित की गई टीम में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर फहीम अशरफ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को टीम से बाहर कर दिया है। 

29.23 के औसत से की है गेंदबाजी

टीम में शामिल करने के बाद अचानक से विश्व कप से बाहर कर देने पर नाराज होकर जुनैद खान ने एक अलग ही अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया। जुनैद के करिअर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 76 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 29.23 की औसत और 5.35 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट झटके हैं।

आसिफ अली भी टीम में शामिल

बता दें कि जुनैद की जगह टीम में शामिल किए गए वहाब ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था जब भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने बिना किसी विकेट के 87 रन दे डाले थे। वहीं आमिर ने पिछले 14 वनडे में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। वह चेचक से उबर रहे हैं। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज आबिद अली को बाहर करके उनकी जगह आसिफ अली को टीम में शामिल किया है। 

अंबाती रायडू ने भी कसा था तंज

इससे पहले भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी एक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने विश्व कप देखने के लिए "3 डी ग्लास के एक नए सेट" का आदेश दिया है। वह स्पष्ट रूप से भारतीय चयनकर्ताओं की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे कि विजय शंकर, जिन्हें रायुडू की जगह टीम में लिया गया था, एक 3-डी खिलाड़ी है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग कर सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Junaid Khan, protested, against, left out, team
OUTLOOK 21 May, 2019
Advertisement