Advertisement
08 November 2016

इंग्‍लैंड के साथ सीरीज ड्रा रहने पर भी भारत रैंकिंग पर रहेगा अव्‍वल

google

भारत हालांकि अगर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला ड्रा करा लेता है तो वह रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बचाने में सफल रहेगा फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका और आस्‍ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नतीजा चाहे कुछ भी हो। भारत अगर श्रृंखला ड्रा कराता है तो उसके अंक 115 से घटकर 113 रह जाएंगे। आस्‍ट्रेलिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट भी जीत लेता है और पाकिस्तान भी न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट में जीत दर्ज करता है तो भी भारत की बराबरी नहीं कर पाएंगे।

भारत अगर 3-2 से जीत दर्ज करता है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे जबकि 4-1 की जीत से उसके अंकों की संख्या 119 पर पहुंच जाएगी। टीम इंडिया के 5-0 की जीत से 122 अंक हो जाएंगे। इंग्लैंड अगर 3-2 से जीत दर्ज करता है तो उसके 108 अंक होंगे जबकि 4-1 की जीत पर वह 110 अंक के साथ भारत को पीछे छोड़ देगा। इस बीच भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं।

अश्विन 900 अंक जुटाने वाले फिलहाल एकमात्र गेंदबाज हैं। रैंकिंग के लिहाज से 900 अंक को असाधारण माना जाता है। बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा भी सातवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैंं। अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की सूची में भी शीर्ष पर चल रहे हैंं। बल्लेबाजों की सूची में रहाणे के अलावा कोई अन्य भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। चेतेश्वर पुजारा 13 वें जबकि कप्तान विराट कोहली 15 वें स्थान पर हैं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, टेस्‍ट, राजकोट, इंग्‍लैंड, सीरीज, test series, india, test, rajkot, england
OUTLOOK 08 November, 2016
Advertisement