Advertisement
03 March 2020

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली हुए भारतीय टीम की युवा सनसनी शैफाली वर्मा के मुरीद, कही ये बात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है, जिसमें शैफाली वर्मा का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में अब ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी भारतीय टीम की युवा बल्‍लेबाज शैफाली वर्मा से काफी प्रभावित दिखे और उनकी प्रशंसा भी की। ली ने 16 साल की वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि युवा बल्‍लेबाज टीम में निडर ऊर्जा लेकर आई हैं। शैफाली ने फटाफट क्रिकेट में 147.97 के स्‍ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।

निडर ऊर्जा लेकर आईं हैं

मौजूदा टूर्नामेंट में शैफाली ने 161 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर श्रीलंका के खिलाफ 47 रन का रहा है। आईसीसी ने ब्रेट ली के हवाले से कहा, ‘शैफाली वर्मा टॉप ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वह भारतीय बल्‍लेबाजी में निडर ऊर्जा लेकर आईं हैं और उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते देखने में मजा आता है। आपको एहसास है कि वह बड़ा स्‍कोर भी बनाएंगी। अब तक उन्‍होंने अर्धशतक नहीं जमाया है, जो गेंदबाजों के लिए चिंता करने वाली और उसी समय उत्‍साहित करने वाली बात है।’

Advertisement

यह अलग टीम है, जैसी हमने पहले कभी नहीं देखी

भारतीय टीम 2018 महिला टी-20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। अब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोशिश पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप के फाइनल में पहुंचने की है। ली ने कहा, ‘हमने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शैफाली का खेल देखा कि वह भारत के लिए कितना शानदार खेल रही हैं। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर क्‍यों है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही कभी फाइनल में नहीं पहुंची हो, लेकिन यह अलग टीम है, जैसी हमने पहले कभी नहीं देखी।’

पूनम यादव की भी प्रशंसा की

ब्रेट ली ने साथ ही यह भी कहा, ‘टीम इंडिया के पास शैफाली वर्मा और पूनम यादव के रूप में संयुक्‍त मैच विजेता खिलाड़ी हैं। दोनों ने ही बल्‍ले और गेंद से निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि भारत के पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं। मगर हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी टीम है, जो बड़े खिलाड़ियों को सपोर्ट करती हैं और जब वह टीम से दूर हों तो उनकी जगह भी बेहतर तरीके से भरें।’

बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्‍लैंड या फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shafali Verma, Indian team, Brett Lee, Praises.
OUTLOOK 03 March, 2020
Advertisement