Advertisement
10 May 2017

मनोहर ने किया स्‍पष्‍ट, जून 2018 तक आईसीसी चेयरमैन का कार्यकाल पूरा करेंगे

google

आईसीसी ने कहा, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद बुधवार को पुष्टि करती है कि शशांक मनोहर आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में अपने कार्यकाल के अंत तक काम करना जारी रखेंगे जो जून 2018 तक है।

पिछले साल मार्च में मनोहर ने निजी कारणों से चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था लेकिन आईसीसी निदेशकों-पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट्स- ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए मना लिया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मनोहर को पूर्ण सदस्यों के समूह ने एक बार फिर मना लिया है जो चाहते हैं कि वह सुधारवादी कदमों की प्रक्रिया पूरी करें जिसे उन्होंने शुरू किया है। शुरूआत में मनोहर सिर्फ इस साल जून में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन तक पद पर रहना चाहते थे लेकिन हाल में उन्होंने मन बदल लिया।

Advertisement

नागपुर के इस वकील के नये राजस्व और संचालन मॉडल दोनों को सदस्यों का भारी भरकम बहुमत मिला है। दुबई में आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान जब इसे मतदान के लिए लाया गया तो बीसीसीआई को राजस्व मॉडल पर 1-13 जबकि संचालन मॉडल पर 2-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

राजस्व और संचालन मॉडल का विरोध सिर्फ बीसीसीआई ने किया जिसने वैश्विक क्रिकेट संस्था में समर्थन गंवा दिया है। बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि मनोहर के कारण ही दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने राजस्व का बड़ा हिस्सा गंवा दिया है।

बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति :सीओए: के अनुसार चिंता का बड़ा कारण राजस्व मॉडल नहीं बल्कि संचालन मॉडल है। वेबसाइट के अनुसार मनोहर के अपना कार्यकाल पूरा करने से ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क की उम्मीदें टूट गई हैं जो आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन बनने को लेकर उत्सुक थे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मनोहर, आईसीसी, बीसीसीआई, कार्यकाल, manohar, bcci, icc, tenure
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement