गुस्साये गांगुली ने कहा, शास्त्री खुशफहमी में जी रहे हैं
अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद के लिये चुने जाने के बाद शास्त्री ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) के एक सदस्य गांगुली तब उपस्थित नहीं थे जब उनका इंटरव्यू लिया गया जिसे वह अनादर मानते हैं।
इस मामले में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। गुस्साये गांगुली ने आज शास्त्री पर जवाबी हमला बोला। उन्होंने इस पूर्व भारतीय आलरांडर की बैंकाक में छुट्टियां मनाते हुए इंटरव्यू देने पर इस पद को लेकर उनकी गंभीरता को लेकर सवाल उठाये। गुस्साये गांगुली ने कहा, मेरा मानना है कि उनकी (शास्त्री) टिप्पणी बेहद व्यक्तिगत है। यदि रवि शास्त्री को लगता है कि उनके भारतीय कोच नहीं बन पाने के लिये सौरव गांगुली जिम्मेदार है तो फिर वह खुशफहमी में जी रहा है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने शास्त्री के इस सुझाव पर भड़क गये जिसमें उन्होंने कहा था कि अगली बार जब साक्षात्कार लिये जा रहे हों तो उन्हें उपस्थित होना चाहिए। गांगुली ने कहा, इससे मुझे गुस्सा आया कि वह मुझे सलाह दे रहा है कि मुझे इस तरह की बैठकों में उपस्थित होना चाहिए। मैं पिछले कुछ समय से बीसीसीआई की बैठकों का हिस्सा रहा हूं और मैं हमेशा उनके लिये उपलब्ध रहा। रवि को मेरी सलाह है कि जब भारत के कोच और सबसे महत्वपूर्ण पद के लिये चयन हुआ तब उन्हें समिति के सामने होना चाहिए था ना कि बैंकाक में छुट्टियां मनाते हुए प्रस्तुति देनी चाहिए थी।
शास्त्री के रवैये पर गांगुली ने कहा कि इस पूर्व टीम निदेशक को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना चाहिए था विशेषकर तब जबकि भारत का सर्वकालिक महान क्रिकेटर दो घंटे तक अपनी बात रखता रहा। मैं निजी हमले से आहत हुआ। उन्होंने कहा, मैंने एक दो समाचार पत्र पढ़े और इसे नजरअंदाज करना चाहा। मुझे बहुत दुख हुआ कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने विचार रखे। विशेषकर वह जो पिछले 20 साल से बीसीसीआई की प्रत्येक समिति में रहा। दस साल पहले वह कोच के चयन के लिये मेरी पोजीशन में थे। वह सब कुछ जानते थे। मैंने 19 जून को बीसीसीआई को सूचित किया और मुझे आधिकारिक मेल मिला। बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद मैं इन मेल की प्रतियां भी बांट दूंगा। गांगुली ने कहा, मुझे नहीं पता कि वह गंभीर था या नहीं लेकिन मेरा मानना है कि यदि आप खेल का सबसे महत्वपूर्ण पद चाहते हो तो आपको गंभीर होना चाहिए। लेकिन यदि आप सम्मान की बात कर रहे हो तो आपको भी यहां होना चाहिए था। जब तीन सदस्यीय समिति हो और महत्वपूर्ण लोग फैसले लेने से जुड़े हों तो यह केवल सौरव गांगुली का फैसला नहीं होता है। इसलिए ये निजी टिप्पणियां काफी दुखद हैं। शास्त्री के सार्वजनिक टिप्पणी करने पर गांगुली ने कहा, उन्हें थोड़ी परिपक्वता दिखानी चाहिए विशेषकर जबकि वह दस वर्षों से भी अधिक समय से इस तरह की समितियों में हों। कुंबले के भारतीय कोच के रूप में शुरूआत करने पर उन्होंने कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। जैसे मैंने कहा कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। वह भारतीय क्रिकेट का एक चैंपियन है और वह इस टीम को आगे ले जाएगा।