अफरीदी के बाद शोएब अख्तर ने रखी कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है।
शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत पाकिस्तान संबंधों के लिए दोनों देशों के युवाओं को खड़ा होना चाहिए और अथॉरिटीज से सही और कठिन सवाल करने चाहिए कि हम क्यों 70 सालों में अपने मसले नहीं सुलझा पाए? मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप अगले 70 साल इस नफरत के साथ रहने के लिए तैयार हैं।'
Both side of youth need to stand up for India & Pak relationship & ask authorities a right & difficult questions that why we haven’t even able to sort out our pending issues for last 70 years I ask you are you ready to live another 70 year of your lives with this hatred
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2018
इससे पहले शोएब अख्तर ने सलमान की सजा पर दुख व्यक्त किया था और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने दोस्त सलमान खान को 5 साल की सजा के बाद मुझे बहुत दुख हो रहा है। लेकिन हमें भारत की न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हालांकि मेरा मानना है कि सलमान को जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा दी गई। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और फैंस के साथ हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वो जल्द इससे उबर जाएंगे।'
बता दें कि पाकिस्तान खिलाड़ियों में इससे पहले शाहिद आफरीदी भी कश्मीर मुद्दे पर बोल चुके हैं लेकिन उनका ट्वीट विवादित हो गया था। हालांकि शोएब अख्तर अपने ट्वीट में संतुलित राय रखते हुए दिख रहे हैं।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई आतंकी मारे गए थे। इसी पर ट्वीट करते हुए अफरीदी ने श्रीनगर और आसपास के जिलों को 'भारत के कब्जे वाला कश्मीर' कहा और लिखा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में बहुत भयावह और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। निर्दोष लोगों को आजादी की आवाज दबाए जाने के लिए मारा जा रहा है। पता नहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अन्य अंतरराष्ट्रीय दल कहां हैं, वे क्यों नहीं इस खून खराबे को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।'