Advertisement
07 April 2018

अफरीदी के बाद शोएब अख्तर ने रखी कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय

File Photo

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है।

शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत पाकिस्तान संबंधों के लिए दोनों देशों के युवाओं को खड़ा होना चाहिए और अथॉरिटीज से सही और कठिन सवाल करने चाहिए कि हम क्यों 70 सालों में अपने मसले नहीं सुलझा पाए? मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप अगले 70 साल इस नफरत के साथ रहने के लिए तैयार हैं।'

इससे पहले शोएब अख्तर ने सलमान की सजा पर दुख व्यक्त किया था और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने दोस्त सलमान खान को 5 साल की सजा के बाद मुझे बहुत दुख हो रहा है। लेकिन हमें भारत की न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हालांकि मेरा मानना है कि सलमान को जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा दी गई। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और फैंस के साथ हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वो जल्द इससे उबर जाएंगे।'

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान खिलाड़ियों में इससे पहले शाहिद आफरीदी भी कश्मीर मुद्दे पर बोल चुके हैं लेकिन उनका ट्वीट विवादित हो गया था। हालांकि शोएब अख्तर अपने ट्वीट में संतुलित राय रखते हुए दिख रहे हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई आतंकी मारे गए थे। इसी पर ट्वीट करते हुए अफरीदी ने श्रीनगर और आसपास के जिलों को 'भारत के कब्जे वाला कश्मीर' कहा और लिखा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में बहुत भयावह और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। निर्दोष लोगों को आजादी की आवाज दबाए जाने के लिए मारा जा रहा है। पता नहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अन्य अंतरराष्ट्रीय दल कहां हैं, वे क्यों नहीं इस खून खराबे को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shoaib akhtar, kashmir, shahid afridi, tweet, india pakistan relationship
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement