Advertisement
08 March 2017

कंधे की चोट के कारण मिशेल मार्श बाकी दो टेस्ट से बाहर

गूगल

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकली ने कहा, मिशेल कंधे की चोट के साथ खेल रहा था जिसे हम अब तक काबू में रखे हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से यह इस स्तर पर पहुंच चुकी है कि वह उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सकता जो जरूरी है।

उन्होंने कहा, नतीजतन वह विशेषग्यों से सलाह के लिए आस्ट्रेलिया लौटेगा और सर्वश्रेष्ठ उपचार की सलाह लेगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय चयन पैनल उनके विकल्प की घोषणा करेगा।

चार मैचों की श्रृंखला दो मैचों के बाद 1-1 से बराबर है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australia, all-rounder, Mitchell Marsh, shoulder injury
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement