Advertisement
16 August 2016

कौशल सिल्वा का शतक, श्रीलंका मजबूत स्थिति में

PTI

आस्ट्रेलिया के लिये सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब की टर्न लेती पिच पर पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। श्रृंखला में इससे पहले भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा था। श्रीलंकाई पारी का आकर्षण कौशल सिल्वा का करियर का तीसरा शतक रहा। उन्होंने स्पिनरों पर अच्छी तरह से लाइन पर आकर कई खूबसूरत कवर ड्राइव लगाये जबकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के इनस्विंगर को बैकफुट पर जाकर बखूबी खेला। इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 269 गेंदों का सामना किया था और दस चौके लगाये।                कौशल सिल्वा सोमवार को क्षेत्रारक्षण के दौरान चोटिल हो गये थे और उनकी छोटी उंगली पर छह टांके लगे थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ पांचवें विकेट के लिये 58 और उप कप्तान दिनेश चंदीमल (43) के साथ छठे विकेट के लिये 90 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। इनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह अभी 56 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े सुरंगा लकमल को अभी खाता खोलना है। आस्ट्रेलिया की तरफ से आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 123 रन देकर चार विकेट लिये हैं। बायें हाथ के स्पिनर जान हालैंड और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट हासिल किये हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sri Lanka, Australia, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, क्रिकेट
OUTLOOK 16 August, 2016
Advertisement