29 December 2016
स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया को मामूली बढत
स्मिथ ने इस साल में चौथा टेस्ट शतक लगाया। इससे पहले चाय से ठीक पूर्व मौसम बिगड़ने से चौथे दिन का खेल रोकना पड़ा और उसके बाद खेल हो ही नहीं सका।
स्मिथ 100 रन बनाकर और मिशेल स्टार्क सात रन पर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 465 रन बना लिये हैं। अब आखिरी दिन बचा है और मैच का नतीजा निकलने की कोई सूरत नहीं दिख रही।
स्मिथ ने लगातार तीसरे वर्ष एक साल के भीतर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिये। इस साल उनके 67.60 की औसत से 1040 रन हो गए हैं। उन्होंने 168 गेंद की अपनी पारी में नाबाद 100 रन बनाये।
Advertisement
उस्मान ख्वाजा सुबह अपने शतक से तीन रन से चूक गए। वह अपने कल के स्कोर 95 रन में दो ही रन जोड़ सके और पांचवें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दे बैठे।
एएफपी