आईपीएलः मुंबई इंडियंस फिर जीत से वंचित
मुंबई की ओर से पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 70 रन और एंडरसन ने 38 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था और राजस्थान राॅयल्स के समक्ष 165 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि सलामी बल्लेबाज फिंच के घायल होकर पवेलियन लौट जाने से पार्थिव पटेल और उन्मुक्त चंद सहम-सहम कर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा तो इस घटना से इतने घबरा गए कि पांच गेंद खेलकर भी एक रन बनाए बगैर पवेलियन लौट गए।
उधर, राजस्थान राॅयल्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी रहाणे और संजू सैमसन (कप्तान) ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी कर आगाज कर दिया था कि जीत उनकी झोली में आएगी। लेकिन सैमसन 16 गेंद खेलकर 17 रन पर ही चलते बने और फिर पारी को रहाणे तथा स्मिथ ने संभालते हुए जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया और स्मिथ तो अंत तक नाबाद रहे। स्मिथ ने आठ चैकों और एक छक्के की मदद से 79 बनाकर मैच आॅफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। राजस्थान राॅयल्स ने 19.1 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।