Advertisement
28 December 2021

सौरव गांगुली कोरोना से दूसरी बार संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गांगुली के कोविड परीक्षण का परिणाम सोमवार, 27 दिसंबर की देर रात को आया। हालांकि, पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद दिग्गज भारतीय कप्तान को आइसोलेट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गांगुली साल भर के भीतर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले जनवरी में वो कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है, इसके बावजूद दूसरी बार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोविड से इतर, गांगुली को इस साल जनवरी में ही घरेलू जिम में शारीरिक व्यायाम करते समय सीने में तकलीफ, सिर का भारीपन, उल्टी और चक्कर आने लगा था, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

इस समय गांगुली को हल्के दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई थी।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saurav Ganguly, DADA, Saurav Ganguly infected with Corona, Cricket, Vividh 19, Omicron
OUTLOOK 28 December, 2021
Advertisement