Advertisement
16 June 2016

ताहिर के बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को हराया

गूगल

 ताहिर ने नौ ओवर में 45 रन देकर सात विकेट लिये जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही ताहिर ने सबसे जल्दी 100 वनडे विकेट लेने का मोर्नी मोर्कल का दक्षिण अफ्रीकी रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने 58 मैचों में यह कारनामा किया है। इससे पहले हाशिम अमला के 23वें वनडे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने विशाल स्कोर बनाया। अमला ने 99 गेंद में 13 चौकों की मदद से 110 रन बनाये। उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिये 182 रन जोड़े। डिकॉक ने 71 और फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रन बनाये जबकि क्रिस मौरिस ने 40 रन का योगदान दिया। डु प्लेसिस ने सिर्फ 50 गेंद में 73 रन बनाये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद ताहिर और तबरेज शम्सी (दो विकेट) ने उसकी पारी को बिखेर दिया। जोनाथन चार्ल्स (49) और सैमुअल्स (24) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इमरान ताहिर, रिकार्ड प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका, त्रिकोणीय श्रृंखला, वेस्टइंडीज हाशिम अमला Imran Tahir, record books, South Africa, West Indies, Tri-Nation One-Day International series, Hashim Amla
OUTLOOK 16 June, 2016
Advertisement