Advertisement
31 March 2019

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन से हराया, वॉर्नर-बेयरस्टो का शतक

TWITTER

आईपीएल के 11वें मैच में राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन से हरा दिया है। हैदराबाद ने बेंगलुरू को 232 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 37 और प्रयास राय बर्मन ने 19 रन की पारी खेली। रनों के हिसाब से बेंगलुरु की यह दूसरी बड़ी हार है। उसे सबसे बड़ी हार कोलकाता के खिलाफ 2008 में 140 रन से मिली थी।

वॉर्नर-बेयरस्टो के शतक

इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए। उसके लिए दोनों ओपनर्स ने शतकीय पारी खेलीं। डेविड वॉर्नर ने चौथा शतक लगाते हुए 100 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने पहली शतकीय पारी खेलते हुए 114 रन बनाए।

Advertisement

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

दूसरी बार आईपीएल मैच के एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया। इससे पहले बेंगलुरु के कोहली और डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में शतक लगाया था। वॉर्नर-बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने गौतम गंभीर-क्रिस लिन के 184 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

बेयरस्टो ने तीसरी पारी में शतक लगाया

बेयरस्टो का यह पहला आईपीएल हैं। उन्होंने अब तीन मैच खेले हैं। वे सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम और माइकल हसी के नाम हैं। दोनों ने अपनी पहली पारी में ही शतक लगा दिया था।

विलियम्सन की जगह भुवनेश्वर हैदराबाद के कप्तान

हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। नियमित कप्तान केन विलियम्सन और शाहबाज नदीम की जगह मोहम्मद नबी और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया। वहीं, बेंगलुरु ने प्रयास राय बर्मन को मौका दिया। उन्हें नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया। प्रयास (16 साल 157 दिन) आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के मुजीब उर रहमान (17 साल 11 दिन) को पीछे छोड़ा।

दोनों टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, प्रयास राय बर्मन।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SRH, RCB, 118 runs, 11th match, ipl 2019
OUTLOOK 31 March, 2019
Advertisement