Advertisement
23 August 2017

श्रीलंकाई खिलाड़ियों में ना तो आत्मविश्वास, ना ही जीत की ललक: महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकट टीम असफलता के डर से बाहर नहीं निकल पा रही है और भारत ने मौजूदा श्रृंखला में हर क्षेत्र में उसे पछाड़ा है। बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत से करारी शिकस्त मिलने से पहले श्रीलंका जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से एकदिवसीय श्रृंखला 3-2 से हार गयी थी।

अंग्रेजी वेबसाइट क्रिकइंफो को दिये साक्षात्कार में जयवर्धने ने कहा, ‘‘मुझे लगता है टीम का मनोबल अभी काफी कम है। असफलता का डर खिलाड़ियों पर हावी है। खिलाड़ियों में ना तो आत्मविश्वास दिख रहा है ना ही जीत की ललक। उन्हें इन समस्याओं से जल्द ही पार पाना होगा और इसका हल भी जल्द ही खोजना होगा।’’ टेस्ट श्रृंखला में भारत से सूपड़ा साफ होने पर उन्होंने कहा कि श्रीलंका हर विभाग में फिसड्डी रही।

मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन से खिलाड़ी काफी मायूस होंगे। टेस्ट क्रिकेट की एक नंबर की टीम को चुनौती देना उनके लिये काफी कठिन था। कुछ मौकों का फायदा उठाने में वे नाकाम रहे। पहली पारी की बल्लेबाजी के समय जब पिच अच्छा खेल रही थी तब भी वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकें। किसी भी मैच में कभी ऐसा नहीं लगा की वे 20 विकेट लेंगे। ’’

टीम को लगातार आठवीं टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान कोहली की जमकर तारीफ करते हुये जयवर्धने ने कहा, ‘‘ वह काफी सक्रिय कप्तान है, काफी आक्रमक है। कप्तान के तौर पर उनके आंकडे शानदार हैं, हालांकि उन्होंने अभी ज्यादा मैच घरेलू मैदान पर खेला है लेकिन फिर भी आपको मैच जीतना होता है। उन्होंने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया है, इसलिये दूसरे खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर उनका अनुसरण करते है। उनकी असली परीक्षा तब शुरू होगी जब वे भारत के बाहर खेलेंगे।’’

पांड्या में बड़े मौके पर खेलने का जज्बा

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक जयवर्धने ने कहा, ‘‘भारत ने शानदार तरीके से खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया है जो जिम्मेदारी भी ले रहे है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों को टीम में जगह बनाने के लिये कड़ी प्रतिस्पर्धा का समाना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने हार्दिक पांड्या की तरीफ करते हुए कहा, ‘‘उनमें कमाल की प्रतिभा है, खास कर छोटे प्रारुप में। टीम में ऐसा खिलाड़ी जो 130-140 की रफ्तार से गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके वह टीम को संतुलन देता है। आप ने उसकी बल्लेबाजी भी देखी है। उनके पास बड़े मौके पर खेलने का जज्बा भी है। इससे टीम को कई विकल्प मिलते हैं। उनके आने से मैच में भारतीय टीम के पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को खिलाने का विकल्प मिलाता है जो टीम को संतुलित करता है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sri Lanka, does not look confident, Mahela Jayawardene, Former Sri Lankan skipper Mahela Jayawardene, Zimbabwe, Virat Kohli, india, Test series
OUTLOOK 23 August, 2017
Advertisement