Advertisement
24 August 2017

800 वनडे खेलने वाली चौथी टीम बनी श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वनडे में हार का मुंह देख चुकी श्रीलंकाई टीम दूसरा वनडे खेलने उतरी तो उसके नाम एक अनोखी उपलब्धि दर्ज हो गई। ये मैच श्रीलंका का 800वां वनडे मैच है। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद अब 800 वनडे खेलने वाली चौथी टीम बन गई है।

इस मैच से पहले श्रीलंका ने कुल 799 वनडे मैचों में से 372 में जीत हासिल की। वहीं 386 मैचों में उसे हार मिली। पांच मैच टाई हुए जबकि 36 मैच बेनतीजा रहे। श्रीलंका ने 1975 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम है। टीम इंडिया ने कुल 918 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 466 में जीत हासिल हुई है। वहीं 405 मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत के बाद सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है। ऑस्ट्रेलिय़ा ने कुल 901 वनडे मैच खेले हैं। 879 मैच के साथ पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

सर्वाधिक एकदिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अन्य देशों की सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज (762),  न्यूजीलैंड (728), इंग्लैंड (692), दक्षिण अफ्रीका (580), जिम्बाब्वे (491), बांग्लादेश (332) और कीनिया (154 ) का नंबर आता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sri Lanka, become the 4th team, India, Australia, Pakistan, play, 800 ODIs
OUTLOOK 24 August, 2017
Advertisement