Advertisement
18 March 2019

ऑस्ट्रेलिया टीम से फिर जुड़े स्मिथ और वॉर्नर, बॉल टैंपरिंग में लगा था एक साल का बैन

File Photo

बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़ गए। स्मिथ और वॉर्नर पर लगा बैन इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ने वॉर्नर के हवाले से बताया, ‘यह बहुत बढ़िया रहा। ऐसा लगता है कि हम कभी टीम को छोड़कर गए ही नहीं, सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया। हमसे सभी खिलाड़ी गले मिले, यह बहुत अच्छा रहा।'

'भारत से जीतने के बाद ये सीरीज भी जीतेंगे'

वॉर्नर ने कहा, 'भारत में हुई सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम के अंदर यह माहौल देखकर अच्छा लग रहा है और मैं निश्चित रूप से उन्हें यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि वे यह सीरीज भी जीतेंगे।’

Advertisement

इस बीच, स्मिथ ने भी वॉर्नर की बात को दोहराया। स्मिथ ने कहा, ‘टीम में फिलहाल, सकारात्मक ऊर्जा नजर आ रही है। टीम में साथ वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने हमारा स्वागत किया और हमें ऐसा महसूस हुआ कि हम इस टीम को कभी छोड़कर गए ही नहीं। 

लैंगर ने दिया था न्योता

इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ समय गुजारने के लिए आमंत्रित किया था। दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में खेलने की पात्रता रखते हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने दोनों को आईपीएल में खेलकर सहज बनाने को कहा है।

राजस्थान टीम से जुड़े स्मिथ

दुबई में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ समय गुजारने के बाद स्टीव स्मिथ रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल शिविर से जुड़ गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की रनों की भूख कम नहीं हुई होगी।

राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर ने कहा, ‘स्मिथ क्रिकेट खेलने को बेताब होंगे। उन्हें इससे प्यार है और वह इसमें माहिर हैं। स्मिथ और वॉर्नर दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं। मुझे लगता है कि स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहेगा। स्मिथ के अनुभव, जुनून और रनों की भूख का टीम को फायदा मिलेगा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Steve smith, david warner, australia, pakistan, ball tampering case
OUTLOOK 18 March, 2019
Advertisement