Advertisement
06 October 2016

सुरेश रैना की न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिये वनडे टीम में वापसी

गूगल

जिम्बाब्वे के खिलाफ जून में वनडे श्रृंखला में रैना को विश्राम दिया गया था। उनकी वापसी हुई है जबकि आफ स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आलराउंडर रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है। चयनसमिति के नये अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां हुई बैठक के बाद टीम घोषित की जिसमें मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज मनदीप सिंह और केदार जाधव को भी शामिल किया गया है।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी जगह सुरक्षित रखी है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हुई है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गये थे। टीम में हालांकि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिये जगह नहीं बनी जिन्हें घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के कारण हाल में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। प्रसाद ने कहा कि गंभीर के नाम पर विचार हुआ था लेकिन उन्होंने कहा, हम मनदीप को सलामी बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रहे हैं। उसने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भारत के लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए अश्विन, शमी और जडेजा को विश्राम दिया गया है। ये तीनों टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं और भारत को इस सत्र में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। आफ स्पिनर यादव ने अब तक 42 प्रथम श्रेणी खेले हैं और उनके नाम पर 117 विकेट दर्ज है। टीम में सात विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। धोनी टीम में एकमात्र विकेटकीपर हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव, बुमराह और धवल कुलकर्णी के कंधों पर होगा जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल आलराउंडर की भूमिका निभायेंगे।

Advertisement

लेग स्पिनर अमित मिश्रा स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ पटेल देंगे। श्रृंखला का पहला मैच धर्मशाला में 16 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद के मैच दिल्ली (20 अक्तूबर), मोहाली (23 अक्तूबर),  रांची (26 अक्तूबर) और विशाखापट्टनम (29 अक्तूबर)  में होंगे।

टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुरेश रैना
OUTLOOK 06 October, 2016
Advertisement