Advertisement
11 August 2017

सिलेक्टर्स को 15-15 लाख रुपये देने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदनलाल ने पुरुष और महिला चयन समिति के हर सदस्य को 'अच्छी टीम के चयन' करने के लिए 15-15 लाख रुपये देने की बीसीसीआई की घोषणा की कड़ी आलोचना की। बता दें कि प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने बुधवार को घोषणा की थी बीसीसीआई पुरुष और महिला दोनों चयनसमिति के सदस्यों को पुरस्कृत करेगी।

भारत के मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके मदनलाल ने ट्विटर पर लिखा, "यह पढ़कर हैरान हूं कि चयनकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिए 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्हें खराब नहीं सर्वश्रेष्ठ टीम का ही चयन करना होता है।" सचाई यह है कि दोनों चयन समितियों को अच्छा खासा वेतन भी मिलता है।


Advertisement

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी से जब मदनलाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, "इससे पहले भी चयनकर्ताओं को टीम के अच्छे प्रदर्शन पर वित्तीय तौर पर पुरस्कृत किया गया। भारतीय पुरुष टीम ने जब 2011 में विश्व कप जीता तो कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई वाली चयन समिति को मोटी धनराशि दी गयी थी।"

गौरतलब है कि पुरुष टीम ने पिछले दो वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वह लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची। वहीं महिला टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Surprised to read that, selectors are getting reward 15 L, to pick the best team, Madan lal, BCCI's decision
OUTLOOK 11 August, 2017
Advertisement