आईसीसी से निलंबित होने के बाद भी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी जिम्बाब्वे की टीम
बांग्लादेश में जल्द ही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज शुरू होगी, जिसमें बांग्लादेश के साथ-साथ अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम भी हिस्सा लेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी द्वारा बैन के किए जाने के बावजूद जिम्बाव्बे की टीम इस ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेगी।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा टेस्ट
अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर 30 अगस्त को आएगी जहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना हैं। इससे पहले टीम दो दिवसीय टूर मैच खेलगी। दोनों देशों के बीच पहली बार हो रहा ये टेस्ट मैच चटगांव में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे पहले प्रैक्टिस मैच खेलेगी
वहीं, जिम्बाब्वे की टीम इस टेस्ट के दौरान बांग्लादेश पहुंचेगी, जहां जिम्बाब्वे को टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलना है। ट्राई सीरीज के पहले तीन मुकाबले मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होंगे। वहीं, अगले तीन मुकाबले चटगांव में खेले जाने हैं। इसके अलावा फाइनल मैच 24 सितंबर को मीरपुर में ही खेला जाएगा।
द्विपक्षीय मैचों में खेल सकती है टीम
बांग्लादेश पहले सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रहा था लेकिन जिम्बॉब्वे के श्रृंखला में शामिल करने के अनुरोध के बाद इसे त्रिकोणीय श्रृंखला किया गया। खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में जिम्बाब्वे को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था, जिससे उसकी कई देशों के टूर्नामेंट में भागीदारी पर संशय बन गया था। बीसीबी के प्रवक्ता जलाल युनूस ने एएफपी को कहा कि हमें संबंधित अधिकारियों से सूचना मिली है कि जिम्बॉब्वे के द्विपक्षीय मैचों में खेलने पर कोई रोक नहीं है। उन्हें सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं से ही निलंबित किया गया है। इसलिए हमने उन्हें श्रृंखला में शामिल किया।
ट्राई सीरीज का कार्यक्रम
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, एकमात्र टेस्ट, चटगांव, 5 से 9 सितंबर
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, पहला टी-20, मीरपुर, 13 सितंबर
अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा टी -20, मीरपुर, 14 सितंबर
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी -20, मीरपुर, 15 सितंबर
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, चौथा टी -20, चटगांव, 18 सितंबर
अफगानिस्तान बनाम जिम्बॉब्वे, पांचवां टी -20, चटगांव, 20 सितंबर
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, छठा टी -20, चटगांव, 21 सितंबर
फाइनल, मीरपुर, 24 सितंबर