Advertisement
29 March 2017

टेलर, जोंस ने कोहली की टिप्पणी की आलोचना की

गूगल

टेलर ने कहा कि भारतीय कप्तान को कोई कड़वाहट पाल कर नहीं रखनी चाहिए क्योंकि आखिर में यह एक क्रिकेट मैच था। धर्मशाला टेस्ट में जीत से बार्डर-गावस्कर ट्राफी हासिल करने के बाद कोहली ने घोषणा की कि अब वह आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों से दोस्ती नहीं रखेंगे।

यह टिप्पणी टेलर को पसंद नहीं आयी जिन्हें लगता है कि कोहली को परिपक्व होने की ओर बढ़ना चाहिए।

टेलर ने वाइड वर्ल्ड आफ स्पोर्ट्स में अपने ब्लाग में लिखा, इन दिनों क्रिकेटर एक साथ काफी क्रिकेट खेलते हैं, साथ में और खिलाफ भी। इसलिये आपको कड़वाहट पालने और इस तरह के कदम वाले बयान देने के बारे काफी सतर्क रहना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं हमेशा ही मैच के बाद प्रतिद्वंद्वी टीम के साथ बात करता था। ऐसी भी सीरीज होती हैं जब आप निराश होते हो क्योंकि चीजें आपके हिसाब से नहीं हुईं या फिर आप खुश होते हो क्योंकि चीजें आपके मुताबिक रहीं। लेकिन आपको इससे ज्यादा परिपक्व होना चाहिए।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Virat Kohli, comments, Australia, legendary batsman, Mark Taylor
OUTLOOK 29 March, 2017
Advertisement