न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित शर्मा कैप्टन, कोहली को आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम भी घोषित की गई है। इसके बाद होने वाली टेस्ट व वनडे सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
स्टार ओपनर केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल नया चेहरा होंगे। टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मैच 17, दूसरा 19 और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चार दिग्गजों को आराम दिया गया है। इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं।
इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस उनके सिलेक्शन ना होने की वजह बनी है. वहीं, लेग स्पिनर राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती की टीम से छुट्टी हो गई है। टी20 विश्व कप 2021 के आगाज से पहले ही कोहली ने कह दिया था कि बतौर टी20 कप्तान यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
टीम में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर जहां बल्लेबाजी में अपना दम दिखाएंगे। वहीं, अक्षर पटेल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। तेज गेंदबाजी का भार आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम के दो विकेटकीपर होंगे।
खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टीम इंडिया टी20 विश्व कप में उतरी थी लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती झटकों से पिछड़ गई। फिर भारत ने सुपर-12 राउंड में लगातार तीन जीत हासिल कीं, लेकिन तब तब सेमीफाइनल से उसका सफर खत्म हो गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), आर गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर पंत (डब्ल्यूसी), ईशान किशन (डब्ल्यूसी), वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार ,डी चाहर, हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अर्जन नागवासवाला।