Advertisement
15 June 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

FILE PHOTO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आगामी 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाना है। इसे लेकर भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन की नजरें टिकी हैं। इससे पहले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वैड प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम 25 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड गई है, जिसमें 5 स्टैंड बाई खिलाड़ी हैं। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में दो स्पिनर, 5 तेज गेंदबाज, दो विकेटकीपर और 6 बल्लेबाज हैं। इसमें से 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा।

बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को जगह मिली हैं जबकि तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, मो. सिराज, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को शामिल किया गया है। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिनर का रोल निभाएंगे। स्क्वॉड में ऋषभ पंत के साथ ऋद्धिमान साहा को भी जगह मिली है। पंत का अंतिम ग्यारह में चुना जाना तय माना जा रहा है।

Advertisement

तेज गेंदबाजों में मो.शमी और जसप्रीत बुमराह का प्लेइंग 11 का हिस्सा होना तय है। तीसरे पेसर के लिए ईशांत शर्मा और सिराज में टक्कर है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ घर में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के हीरो वॉशिंगटन सुंदर, ओपनर मयंक अग्रवाल शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह पाने में नाकाम रहे हैं। टीम इंडिया फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है। कई दिनों से टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Team, India, final, World, Test, Championship, players
OUTLOOK 15 June, 2021
Advertisement