Advertisement
31 October 2016

टीम इंडिया और अश्विन आईसीसी टेस्ट सूची में शीर्ष पर कायम

गूगल

भारत टीम तालिका में 115 अंक लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (111) और आस्ट्रेलिया (108) से आगे शीर्ष पर है। इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें हैं। अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे, उन्होंने 900 अंक से अपना स्थान कायम रखा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (878) दूसरे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (853) तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 805 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं। अश्विन आलराउंडरों की सूची में भी 451 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जिसमें जडेजा 292 अंक से पांचवें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की सूची में 825 अंक लेकर शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने एक-एक पायदान के फायदे से क्रमश: 14वां और 16वां स्थान हासिल किया।

बांग्लादेश के युवा स्पिनर मेहदी हसन अपनी टीम को इंग्लैंड पर पहली टेस्ट जीत दिलाने के बाद एमआरएफ टायर्स गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मीरपुर टेस्ट के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य गेंदबाज इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और मोईन अली हैं। बल्लेबाजों के लिये यह टेस्ट मुश्किल रहा। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने एक पायदान के फायदे से 11वां स्थान हासिल किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने 104 और 40 रन की पारी खेलकर चार पायदान की छलांग लगाई जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंच गए। शकिबुल हसन एक पायदान के फायदे से 27वें और इमरूल कायेस दो पायदान के फायदे से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष तीन से बाहर हो गए। वह 56 और एक रन के स्कोर से दो पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश ने मीरपुर में 108 रन की जीत से आठ रैंकिंग अंक हासिल की। इसका मतलब उसके अब 65 अंक हैं और वह आठवीं रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज से महज दो अंक पीछे है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईसीसी, टेस्ट रैंकिंग, टीम इंडिया, गेंदबाजी रैंकिंग, शीर्ष, भारत, रविचंद्रन अश्विन, पहला स्थान, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, ICC, Test Ranking, Team India, Bowling Ranking, Top, India, Ravichand
OUTLOOK 31 October, 2016
Advertisement