Advertisement
07 July 2016

भारतीय टीम चार टेस्ट मैच खेलने के लिये वेस्टइंडीज पहुंची

टीम के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम का फोटोग्राफ पोस्ट करके लिखा है, सेंट कीट्स पहुंच गये हैं। लंबी उड़ान। दौरा शुरू। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के सेंट किट्स पहुंचने के फोटो साझा किये हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा। यह कुंबले का टीम का मुख्य कोच के रूप में पहला मैच होगा जबकि कोहली का टेस्ट कप्तान के रूप में पहला कैरेबियाई दौरा है।

टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ नौ और दस जुलाई तथा 14 से 16 जुलाई के बीच दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में 21 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से तीन अगस्त के बीच किंगस्टन,  तीसरा टेस्ट नौ से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा।

भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian cricket team, Virat Kohli, West Indies, विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज
OUTLOOK 07 July, 2016
Advertisement