Advertisement
07 March 2017

कोहली-स्मिथ के बीच कहासुनी

गूगल

आस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिये डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था।

स्मिथ पहले नान स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है।

उन्होंने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गये। डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए। स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गर्मागर्म शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गये।

Advertisement

दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian captain, Virat Kohli, Australian captain, Steve Smith, dressing room, DRS
OUTLOOK 07 March, 2017
Advertisement