मैकुलम की सर्वकालिक एकादश में तेंदुलकर एकमात्र भारतीय
मैकुलम की टीम की अगुआई करने के लिए विवियन रिचर्ड्स को चुना है। मैकुलम ने पारी की शुरूआत करने के लिए सलामी बल्लेबाजों के रूप में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को चुना है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि उनके अलावा आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न और मिशेल जानसन को भी टीम में जगह मिली है। पिछले साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 34 साल के मैकुलम ने वेस्टइंडीज के तीन खिलाडि़यों रिचर्ड्स ब्रायन लारा और गेल जबकि न्यूजीलैंड के दो खिलाडि़यों टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट को टीम में जगह दी है। दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस भी टीम में शामिल हैं। लार्ड्स.ओआरजी ने मैकुलम के हवाले से कहा, मैं शीर्ष क्रम में किसी आक्रामक बल्लेबाज को चाहता था। क्रिस गेल से बेहतर कोई नहीं मिल सकता। अपने अंतिम मैच में सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकार्ड बनाने वाले मैकुलम ने कहा, बेशक सचिन लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है। पोंटिंग के आंकड़े भी शानदार हैं। वह अपने दम पर मैच का रूख बदल सकता है और अगर दो विकेट जल्दी गिर जाएं तो भी वह आकर अपने शाट खेलता है और आक्रामक रवैया अपनाता है। मैकुलम ने चौथे नंबर पर लारा को चुना है जबकि उनके बाद रिचर्ड्स बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल आराउंडरों में शामिल कैलिस को बल्लेबाजी के लिए छठा स्थान दिया गया है जबकि उनके बाद सातवें नंबर पर विकेटकीपर गिलक्रिस्ट उतरेंगे। गेंदबाजों की सूची में मैकुलम ने न्यूजीलैंड के बोल्ट और साउथी का साथ देने के लिए आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न और उनके हमवतन तेज गेंदबाज जॉनसन को चुना है।