रोहित-द्रविड़ की जोड़ी का कमाल; भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जीती टी20 सीरीज़
तीसरे टी20 मैच में भारत में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 185 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और डेरिल मिचेल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद मार्टिन गप्टिल और टिम सीफर्ट के बीच साझेदारी हुई।
गप्टिल 51 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाए। दीपक चाहर युजवेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिया।