Advertisement
20 November 2018

आईसीसी ने पीसीबी को दिया झटका, बीसीसीआई से मुआवजे का दावा खारिज

Symbolic Image

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को तगड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ पीसीबी के दावे को खारिज कर दिया है। पीसीबी ने बीसीसीआई से मुआवजे की मांग की थी।

पीसीबी ने पिछले साल नवंबर में मुआवजे का दावा ठोका था

अप्रैल 2014 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर करार हुआ था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज कराने से इनकार कर दिया। पीसीबी ने इसके बाद पिछले साल नवंबर में बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा ठोक दिया था।

Advertisement

बीसीसीआई ने दो बार सीरीज से किया इनकार

आईसीसी की इस मामले पर सुनवाई से पूर्व पाकिस्तानी बोर्ड ने फिर से बीसीसीआई से करीब 500 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की। पीसीबी का आरोप है कि द्विपक्षीय सीरीज रद्द होने से उसे भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। बीसीसाई ने दो बार द्विपक्षीय सीरीज से इनकार किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच करार के अंतर्गत 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज होनी थी। 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों ने कोई पूर्णसीरीज नहीं खेली है। 2008 में मुंबई पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए थे।

2012 में पाकिस्तान ने भारत दौरा किया था, तब वह तीन वनडे की सीरीज को 2-1 से जीता था। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में दोनों टीमें दो बार आने-सामने हुईं। दोनों में भारत ही जीता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The panel, International Cricket Council, ICC, PCB, BCCI
OUTLOOK 20 November, 2018
Advertisement