Advertisement
18 December 2024

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ, बारिश ने भारत को बड़े चमत्कार से रोका

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश की वजह से बाधित रहा। नतीजतन, पांचवे दिन एक रोमांचक अंत की तरफ बढ़ रहा मैच आखिरकार बारिश की भेंट चढ़ गया। खराब मौसम की वजह से लंच से पहले और टी के बाद का सत्र नहीं हो सका, जिसके कारण भारत एक बड़े चमत्कार को हासिल करने से चूक गया। 

गौरतलब है कि गाबा टेस्ट में शनिवार से शुरू हुए गाबा टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहले दिन का खेल अधिकांश रूप से बारिश के कारण प्रभावित हुआ। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार साझेदारी ने भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जबकि ट्रैविस हेड ने लगातार दूसरा शतक (152) लगाया। तीसरे दिन की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को ऑल आउट किया, जिन्होंने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

Advertisement

इसके बाद खेल ऑन ऑफ होता रहा। बारिश की वजह से भारत की बल्लेबाजी पर भी असर पड़ा और टीम ने तीसरा दिन 52 रन पर चार विकेट पर खत्म किया। चौथे दिन केएल राहुल (84) और रविन्द्र जडेजा (77) की पारियों ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन वो आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की आखिरी विकेट के लिए की गई साझेदारी थी, जिसने भारत को फॉलो ऑन से बचाया।

पांचवे दिन की सुबह भारत के लिए शानदार रही क्योंकि ऑल आउट होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। ऑस्ट्रेलिया तेज़ खेलकर मैच को नतीजे तक ले जाना चाहती थी। बुमराह ने तीन, आकाश दीप और सिराज ने 2-2 विकेट झटके और इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर 7 विकेट खोकर पारी घोषित की। 

भारत को 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य मिला था। अगर बारिश बाधा नहीं पैदा करती तो सभी क्रिकेट पंडितों का मानना था कि यह रोमांचक मैच हो सकता था। सीरीज फिलहाल अभी भी 1-1 से बराबरी पर है और अगला मुकाबला मेलबॉर्न में खेला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs australia, border gavaskar trophy, gabba test match
OUTLOOK 18 December, 2024
Advertisement