Advertisement
18 April 2020

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं, उचित समय पर लेंगे निर्णय: आईसीसी

FILE PHOTO

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर किसी फैसले पर पहुंचने की जल्दबाजी में नहीं है। आईसीसी इस टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़े सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन संदिग्ध लग रहा है।

आयोजन संदेह के घेरे में

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस समय दुनियाभर में खेल गतिविधियां बंद है। इस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन संदेह के घेरे में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसकी वजह से अपनी सीमाएं बंद करते हुए यात्राओं पर रोक लगा दी है। इसकी वजह से ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि या तो टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा या इसे स्थगित किया जा सकता है।

Advertisement

'हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं'

स्काय स्पोर्ट्स ने आईसीसी प्रवक्ता के हवाले से लिखा, 'हम आईसीसी इवेंट्स की अपनी गाइडलाइंस के हिसाब से योजना बना रहे हैं। इस महामारी के मद्देनजर हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हमारी अपनी योजना तैयार है और उचित समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा।'

सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा

टी-20 वर्ल्ड कप में अभी 6 महीने बचे हुए हैं और आईसीसी का कहना है कि वो ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अलावा सभी शेयरधारकों के विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेगी। इस फैसले से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार और संबंधित विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। उचित समय पर आईसीसी अपना फैसला सुनाएगी। खिलाड़ियों, दर्शकों और इस आयोजन से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा।

कई खिलाड़ी नहीं चाहते खाली स्टेडियमों में आयोजन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल खाली स्टेडियमों में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप को आगे बढ़ा देना चाहिए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी बिना दर्शकों के वर्ल्ड कप के पक्ष में नहीं है लेकिन यदि इसी तरह वर्ल्ड कप आयोजित किया गया तो भी वे खेलने को राजी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 April, 2020
Advertisement