10 August 2016
अश्विन-साहा की भागीदारी मददगार होगी : राहुल
राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा, मेरा मानना है कि दोनों बल्लेबाजों ने आज बहुत अधिक अनुशासन भी दिखाया। हम लोग आसानी से 180-200 रन पर सिमट सकते थे लेकिन दोनों ने काफी अनुशासित बल्लेबाजी की। आर अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच 108 रन की साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण रही। वे 100 रन निश्चित तौर पर टेस्ट में हमारे लिए सहायक सिद्ध होंगे।
पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने तेज तर्रार खेल दिखाया और चेज की गेंद पर ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट होने से पहले 65 गेंदों पर 50 रन बनाये। इस बारे में राहुल ने कहा कि शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।
एजेंसी