टॉम मूडी ने विराट कोहली से की बाबर आजम की तुलना, कहा भविष्य में टॉप पांच बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में होंगे शुमार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम खास टैलेंट हैं और उनको खेलते हुए देखना खुशी देने वाला होता है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप के साथ चर्चा में उन्होंने विराट कोहली का भी जिक्र किया। मूडी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है, तो आप बाबर आजम की बल्लेबाजी देखिए।
बाबर आजम को बताया खास
'द पिच साइड एक्सपर्ट्स' पॉडकास्ट के दौरान इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने क्रिकेट एनालिस्ट फ्रेडी वाइल्ड के साथ कुछ अहम बातों पर चर्चा की। मूडी ने भविष्यवाणी की कि बाबर आजम अगले 10 सालों में दुनिया के टॉप पांच बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे। मूडी के मुताबिक, 'वो (बाबर आजम) आने वाले सालों में खास तरह का बल्लेबाज बन जाएगा। हम बात करते हैं कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना कितना अच्छा लगता है, एक बार बाबर आजम की बल्लेबाजी पर नजर डालिए। वो कुछ खास हैं।'
मौजूदा स्टैट्स उन्हें टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल नहीं करते
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके मूडी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले पांच से 10 साल में वो दशक के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।' उन्होंने साथ ही माना कि बाबर आजम के मौजूदा स्टैट्स उन्हें टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वो 5-10 सालों में टॉप पोजिशन पर होगा। वो 26 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनमें से आधे मैचों में पाकिस्तान के लिए वो मेन बैटिंग लाइन-अप का हिस्सा भी नहीं थे।'
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आजम पांचवें पायदान पर
उन्होंने आगे कहा, 'अभी कुछ भी कहना और साबित करना मुश्किल होगा। घरेलू पिच से बाहर उनका औसत अभी महज 37 का है, घरेलू मैदान पर उनका औसत 67 का है। लेकिन उन्होंने अभी बाहर कम टेस्ट मैच खेले हैं। जो मैच बाहर खेले हैं वो करिअर की शुरुआत में खेले हैं।' आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आजम फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं। उनसे ऊपर स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, मार्नस लाबूशेन और केन विलियमसन हैं।