Advertisement
03 March 2015

विश्व कप से पहले की त्रिकोणीय ऋंखला पर सवाल

गूगल

उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला के खराब प्रदर्शन के बाद मिला ब्रेक टीम के लिये वरदान साबित हुआ है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा शास्‍त्री ने कहा, त्रिकोणीय श्रृंखला खेलकर टीम मानसिक रूप से थकी हुई थी। खिलाडि़यों को नए सिरे से उर्जा का संचय करना जरूरी था। क्रिकेट से ब्रेक उनके लिए वरदान साबित हुआ।

मेरा मानना है कि यह त्रिकोणीय श्रृंखला समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम के फार्म में लौटने से भले ही कई हैरान हों लेकिन शास्त्री ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा था और अब तक का प्रदर्शन आशातीत रहा है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम आस्ट्रे‌लिया दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और उसे प्रबल दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हालांकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पर दो धमाकेदार जीत दर्ज की और अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ उसका पूल बी की शीर्ष टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय है।

शास्त्री ने कहा, मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। इस शानदार आगाज पर मुझे हैरानी क्यो होगी। मुझे खिलाड़ियों पर और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है। अगर आप मुझसे पूछें तो अभी तक प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप रहा है। फील्डिंग में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए शास्त्री ने इसे दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक करार दिया। शास्त्री ने कहा, मैं बहुत ज्यादा पीछे की ओर नहीं देखता और ना ही बहुत आगे को देखता हूं। मैं यह पूरे दावे से कह सकता हूं कि यह पिछले कई साल में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली भारतीय टीम है। भारत के पास कुछ शानदार फील्डर हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फिट फील्डरों में से हैं।

Advertisement

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुआ है। सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों को जेहन में रखते हुए मैने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट के जैसा प्रदर्शन करने वाला कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं देखा। शास्त्री ने कहा, मुझे ऐसा एक भारतीय बल्लेबाज बताओ जिसने चार टेस्ट मैचों में चार शतक बनाये हों। उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धोनी और कोहली के बीच मतभेद की खबरों को भी उन्होंने खारिज किया। शास्त्री ने कहा,  मेरे पास ये फालतू की बकवास सुनने का ना तो समय है और ना ही संयम। कुछ लोग ये अहमकाना बातें फैला रहे हैं।

मुझे या खिलाड़ियों को इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा , महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के अगुआ हैं। वह पिछले आठ साल से कप्तान हैं और काफी सक्रिय भी हैं। वह मोर्चे से अगुवाई करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खेल, क्रिकेट, रवि शास्‍त्री, महेंद्र सिंह धोनी, विरोट कोहली
OUTLOOK 03 March, 2015
Advertisement